Astrology Revels The Will Of God
सिंह राशिफल 2023 के अनुसार, यह साल सिंह जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। खासतौर से शुरुआती समय यानी जनवरी के महीने में आपकी राशि के पंचम भाव में गुरु बृहस्पति का उपस्थित होना आपके आर्थिक जीवन में सकारात्मकता लाने का कार्य करेगा। इसके साथ ही जनवरी के अंत से मार्च तक, मंगल देव का गोचर आपकी संतान की सेहत में भी सही सुधार करने की ओर इशारा कर रही है। जिससे उनके साथ आप कुछ समय व्यतीत करते दिखाई देंगे। 26 जनवरी को मंगल देव आपकी राशि से छठे भाव में उपस्थित होंगे जो कुंडली का भाग्य भाव होता है।